+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

हाईकोर्ट बार ने 12 दिवंगत वकीलों की Wife को दिए 5 लाख के चेक

हाईकोर्ट बार ने 12 दिवंगत वकीलों की Wife को दिए 5 लाख के चेक

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की ओर से गुरुवार को उच्च न्यायालय के दिवंगत 12 अधिवक्ताओं की पत्नियों (Wife) को न्यू पदाधिकारी कक्ष में पांच पांच लाख रुपए के चेक सहयोग राशि के रूप वितरित किए गए. यह सभी चेक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे एवं महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से प्रदान किए गए. बार की ओर से कुल 58 लाख 62 हजार की धनराशि मुहैया कराई गई.

जिन दिवंगत अधिवक्ताओं की पत्नियों (Wife) को चेक प्रदान किए गए हैं उनमें स्व अरूण कुमार सिंह की पत्नी (Wife) रागिनी सिंह, स्व इरफान हसन के पत्नी निशात अंजुम, स्व वीरेन्द्र कुमार यादव की पत्नी ममता यादव, स्व संजय कुमार सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह, स्व अजय सिंह की पत्नी सुनीता सिंह, स्व राधे श्याम मौर्य की पत्नी प्रेमा देवी, स्व संजीव कुमार सिंह की पत्नी (Wife) शर्मिला श्रीवास्तव, स्व शशांक शेखर की पत्नी सोनी कुमारी, स्व संजय मिश्र की पत्नी रंजना मिश्र, स्व राजेश कुमार सिंह की पत्नी उमंग सिंह, स्व गुलाब चन्द्र की पत्नी किरन लता और स्व फूल चन्द्र यादव की पत्नी पुष्पा शामिल हैं.

बता दें कि स्व. अजय सिंह की पत्नी (Wife) सुनीता सिंह को 04 लाख 20 हजार और स्व राधेश्याम मौर्या की पत्नी (Wife) प्रेमा देवी को 4 लाख 42 हजार का चेक दिया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राज कुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण, संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय  शशि कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पाण्डेय, संयुक्त सचिव महिला बिन्दु कुमारी, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य अंजली सिंह तोमर, कनक कुमार त्रिपाठी, दिवांशु तिवारी, बलदेव शुक्ल, अभिषेक तिवारी, तृप्ति यादव, आरती गुप्ता, अखण्ड प्रताप त्रिपाठी, गया प्रसाद मिश्र, गिरीश चन्द्र शुक्ला, अनिरूद्ध सिंह, अवनीश चन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आदित्य धर द्विवेदी एवं अमित सिंह सेंगर उपस्थित रहे. यह जानकारी संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पाण्डेय द्वारा दी गई.

इसे भी पढ़ें….

3 thoughts on “हाईकोर्ट बार ने 12 दिवंगत वकीलों की Wife को दिए 5 लाख के चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *