+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

हाईकोर्ट बार ने दस नवनियुक्त Judges का किया अभिनंदन

हाईकोर्ट बार ने दस नवनियुक्त Judges का किया अभिनंदन

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में गुरुवार को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के नवनियुक्त Judges जस्टिस जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जस्टिस अनिल कुमार, जस्टिस संदीप जैन, जस्टिस अवनीश सक्सेना, जस्टिस मदन पाल सिंह, जस्टिस हरवीर सिंह, जस्टिस प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस अब्दुल शाहिद, जस्टिस सन्तोष राय एवं जस्टिस तेज प्रताप तिवारी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. Judges का स्वागत और अभिनंदन पुष्पगुच्छ देकर और माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र भेंटकर किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  राकेश पांडे बबुआ ने की. संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी एवं संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने किया. इस मौके पर जस्टिस अवनीश सक्सेना ने कहा कि विचाराधीन मुकदमों को देखते हुए उच्च न्यायालय में और अधिक न्यायाधीशों की नियुक्ति की आवश्यकता है. जस्टिस अनिल कुमार ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बार और बेंच सामंजस्य के साथ मिलकर कार्य करे.

जस्टिस हरवीर सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद समुद्र की भांति है. समुद्र में जहाज बनकर ही रहना है, क्योंकि समुद्र में नाव नहीं चल सकती. जस्टिस जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने स्वागत समारोह के लिए बार एसोसिएशन का आभार जताया. जस्टिस प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रमुख सचिव न्याय के पद पर रहते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण कराया. जस्टिस अब्दुल शाहिद ने कहा कि न्याय कक्ष में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी के बीच सामंजस्य बेहतर हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

न्यायमूर्ति संतोष राय ने कहा कि स्वागत समारोह का जो कार्यक्रम रखा गया वह सराहनीय है. जस्टिस तेज प्रताप तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है जहां जस्टिस काटजू और कन्हैया लाल मिश्रा जैसी विभूतियां रहीं हैं. जस्टिस मदन पाल सिंह ने बार एसोसिएशन का आभार जताया.

स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाइये लेकिन ध्यान रखें कि किस स्थान पर खिलाना है…

महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने सभी न्यायाधीशों का आभार जताया. कहा कि दशकों पुरानी चली आ रही परम्परा के अनुक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद में इस तरह के कार्यक्रमों का सम्पादन होता रहा है.  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के अध्यक्ष राकेश पाण्डे ने कहा कि इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में सभी न्यायमूर्तियों ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया. यह बार के लिए गौरव की बात की है.

प्रोग्राम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी आभार प्रकट किया गया. अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राज कुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, दिनेश वरूण बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, बिन्दु कुमारी, अंजनी कुमार मिश्र, अंजली सिंह तोमर सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य और अधिवक्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *