+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

HC बार चुनाव: अमित, विवेक, राजकुमार, हनुमान व दिनेश Vice President बने

गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के 3400 वोटों की गिनती पूरी

HC बार चुनाव: अमित, विवेक, राजकुमार, हनुमान व दिनेश Vice President बने

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में Vice President पद पर अमित सिंह सोनू, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र व दिनेश वरुण निर्वाचित हुए हैं. गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के वोटों की गिनती मंगलवार को भी जारी रही. शाम तक गवर्निंग काउंसिल सदस्य 15 पदों के लिए 3400 मतों की गिनती पूरी हो चुकी थी.

मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार Vice President के पांच पदों पर निर्वाचित अमित सिंह सोनू को 1507 वोट, विवेक मिश्र को 1482 वोट, राजकुमार त्रिपाठी को 1383, हनुमान प्रसाद मिश्र को 1330 वोट और दिनेश वरुण को 1301 वोट प्राप्त हुए. अमित दुबे को 1118 मतों के साथ छठवें स्थान पर संतोष करना पड़ा.

गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के लिए मंगलवार शाम तक 3400 मतों की गिनती में अंजली सिंह तोमर 801, कनक कुमार त्रिपाठी 797, बलदेव शुक्ल 704, दिवांशु तिवारी 702, तृप्ति यादव 671, अभिषेक तिवारी 654, अनिरुद्ध सिंह 621, गया प्रसाद मिश्र 603, अखंड प्रताप त्रिपाठी 600, आरती गुप्ता 587, गिरीश चंद्र शुक्ल 574, अविनाश चंद्र त्रिपाठी 573, अमित सिंह सेंगर 556, शिवानु मिश्र 556, आदित्य धर द्विवेदी 541 व कृष्ण मोहन पांडेय 536  वोट लेकर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.

हमारी स्टोरी को वीडियो में देखें….

घनश्याम प्रमुख निजी सचिव प्रशासन नियुक्त

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उच्च न्यायालय निजी सचिव सेवा संवर्ग के घनश्याम को प्रमुख निजी सचिव प्रशासनके पद पर नियुक्त किया है. महानिबंधक राजीव भारती ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.  वर्तमान में निबंधक सह प्रमुख निजी सचिव के पद पर कार्यरत घनश्याम को उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयानंद द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश यादव, सहायक सचिव अंकुर, कोषाध्यक्ष प्रकर्ष मालवीय एवं खेल सचिव जुनैद अहमद, कार्यकारिणी सदस्य आदिल शमीम, अभिलाषा कटियार, नवनीत सिंह, अखलेश कुमार, उर्मिला सिंह, ख़ुशबू केवलानी कंदरु, राजकुमार मिश्र, चंद्र भूषण भारतीय, शिवम गुप्ता, कुणाल राज, धनीराम वर्मा, सुशील डिमरी एवं विक्रम ने उन्हें बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *