+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

राणा सांगा पर विवादित बयान देकर भयभीत MP रामजी लाल सुमन ने HC से लगाई सुरक्षा गुहार

राणा सांगा पर विवादित बयान देकर भयभीत MP रामजी लाल सुमन ने HC से लगाई सुरक्षा गुहार

राज्य सभा MP रामजी लाल सुमन की याचिका की सुनवाई नहीं हो सकी. राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में उनके घर पर हुए हमले के बाद उन्होंने हाईकोर्ट सुरक्षा की गुहार लगाई है. MP रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अब्दुल शाहिद की बेंच के समक्ष केस लगा था.

याचिका में MP रामजी लाल सुमन ने आगरा स्थित अपने घर पर हमले और धमकियों के बाद केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आदेश दिए जाने की मांग की गई है. घर पर हुए हमले और तोड़फोड़ की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई है. बता दें कि 26 मार्च 2025 को दोपहर में MP रामजी लाल सुमन के घर पर भीड़ ने हमला किया था. लोगों में राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए इनके बयान से नाराजगी थी.

हमारी स्टोरी की वीडियो देखें…

गबन के आरोपी नगर पंचायत टैक्स कलेक्टर को सशर्त जमानत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गबन के आरोपी नगर पंचायत बहसुमा मेरठ के टैक्स कलेक्टर नंद किशोर की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है और व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति पर रिहाई का आदेश दिया है. यह आदेश जस्टिस  राजीव मिश्रा ने याची अधिवक्ता सैयद वाजिद अली को सुनकर दिया है.

इनका कहना था कि 22 अक्टूबर 17 गबन के आरोप में अधिशासी अधिकारी व अन्य आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखी गई. पुलिस विवेचना के बाद दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग अलग चार्जशीट दाखिल की गई. इनका कहना था कि याची को झूठा फंसाया गया है. अधिकांश सह अभियुक्तों को जमानत मिल चुकी है. इसलिए याची भी जमानत पाने का हकदार हैं.

सरकारी वकील ने विरोध किया कहा अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को बयान दिया था कि जब गबन किया गया तो उस समय याची नगर पंचायत में टैक्स कलेक्टर था. अपराध में उसकी भूमिका रही है. किंतु कोर्ट ने याची को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *