हाई कोर्ट सर्विस कैडर के 20 अधिकारों को मिला Promotion

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के 20 अधिकारियों को Promotion किया है. रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योरान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त निबंधक गिरीश नारायण तिवारी, वाहिद अबसार, अवनीश कुमार जायसवाल एवं बिनय कुमार मिश्र को निबंधक पद पर Promotion किया गया है.
इसी क्रम में उपनिबंधक संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार पंचम, राजकुमार पांडेय एवं कामता नाथ को संयुक्त निबंधक पद पर, सहायक निबंधक मोहदम्मद अजीम खान, ममता शुक्ला, अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी, निवेदिता धर एवं प्रभात माथुर को उप निबंधक, अनुभाग अधिकारी सत्या सिंह, सुशांत सिंह, मयंक भटनागर, चैतन्य सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव एवं शरद कुमार को सहायक निबंधक के पद पर Promotion दी गई है.
उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयानंद द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश यादव, सहायक सचिव अंकुर, कोषाध्यक्ष प्रकर्ष मालवीय, खेल सचिव जुनैद अहमद और कार्यकारिणी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए Promotion अधिकारियों को बधाई दी है.
मानहानि को अपराध केस की श्रेणी से बाहर करने का वक्त आ गया है? हमारी स्टोरी की वीडियो देखें…
मंजीत सिंह श्योरण हाईकोर्ट के महानिबंधक नियुक्त
बुलंदशहर के जिला जज मंजीत सिंह श्योरण इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक नियुक्त किए गये है. महानिबंधक राजीव भारती के हाईकोर्ट जज नियुक्त होने के कारण यह पद खाली हुआ था. हाईकोर्ट जजों की शपथ के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक की नियुक्ति कर दी गई है.
43 कंप्यूटर सहायकों को सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर Promotion
कार्यालय महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर से कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसके तहत इलाहाबाद और लखनऊ पीठ में कार्यरत 43 कंप्यूटर सहायकों को सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर Promotion दी गई है. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
उत्तर प्रदेश राज्य विधि अधिकारी कार्यालय अधिकारी/ कर्मचारी संघ, कार्यालय- महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के महामंत्री लाल मणि तिवारी ने शनिवार को एक बैठक कर महाधिवक्ता व प्रोन्नति समिति के अधिकारियों को इस इसके लिए बधाई दी. कहा कि यह सम्मानित अधिकारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम रहा है. पिछले 20 वर्षों के विवाद का निपटारा कर Promotion दी गई है. बैठक में मुख्य रूप से केके दूबे, विवेक श्रीवास्तव, जगदीश नारायण शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, सुभाष त्रिपाठी, संजय सिंह,अयोध्या पांडे, नवीन चतुर्वेदी, विकास पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.