+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

HCBA Election: 85.78% ने किया मताधिकार का प्रयोग

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया, कल से मतगणना

HCBA Election: 85.78% ने किया मताधिकार का प्रयोग

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के चुनाव (Election) के लिए मतदान की प्रक्रिया बुधवार को सकुशल सम्पन्न हो गयी. Election वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिला. सुबह नौ बजे से ही वोट डालने के लिए अधिवक्ताओं की कतार लग गयी थी. इसका असर कोर्ट की कार्रवाई पर भी पड़ना स्वभाविक था. इसे देखते हुए निर्वाचन अधिकारी की तरफ से पहले की कोर्ट से नो एडवर्स आर्डर का आग्रह किया गया था.

अध्यक्ष समेत 28 पदों के लिए मतदान (Election) को लेकर प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों में भी जबर्दस्त जोश देखने को मिला. प्रत्याशी मतदान (Election) केन्द्र के बाहर थे तो समर्थक पूरी हाईकोर्ट और आसपास के क्षेत्र में लगे हुए थे. वोटिंग के चलते हाईकोर्ट की पार्किंग बंद की गयी तो हाईकोर्ट के आसपास के इलाकों में वाहनों का प्रेशर बढ़ गया था. एक एक वाहन को पास कराने में सुरक्षा तंत्र को पसीने आ गये.

उधर, अधिवक्ताओं के चैम्बर में भी दिन भर गहमा गहमी रही. यहां प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर बात होती रही और अपने तरीके से समय किया जाता रहा कि वोट किसे डालना है. संयुक्त सचिव और कार्यकारणी सदस्य के पद ज्यादा होने और इसके लिए दावेदारों की बड़ी संख्या को देखते हुए अधिवक्ता क्रमांक पहले से ही तय करके साथ ले गये थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने दावा किया है कि सम्पूर्ण मतदान (Election) प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से पूरी करायी गयी है. पूरी Election प्रक्रिया की पल पल निगरानी की गयी और अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए व्यवस्था की गयी. मतदान (Election) का इलाका प्रत्याशियों के हैंडबिल और पम्पलेट से अटा पटा दिखा. भीषण उमस के चलते अधिवक्ओं का परेशानी का सामना करना पड़ा.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 23 जुलाई 2025 के चुनाव में कुल 9718 मतदाताओं के सापेक्ष, कुल 8337 सदस्य अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. वोटिंग के लिए कुल 9000 बैलेट पेपर निर्गत किये गए थे. बाकी 663 बैलट पेपर विभिन्न काउंटरों से वापस हुए. इस प्रकार निर्वाचन अधिकारी मंडल के आंकड़ों के अनुसार कुल 85.78% वोट पड़े.

सुबह करीब आधे घंटे की देरी से नवनिर्मित न्यू अधिवक्ता चैंबर्स बिल्डिंग के भूतल स्थित पार्किंग क्षेत्र में मतदान सुबह 9:30 बजे शुरू किया गया. यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है.

मुख्य चुनाव अधिकारी राधाकांत ओझा ने जानकारी दी कि इस बार अध्यक्ष, महासचिव सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 200 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदान के लिए कुल 18 बूथ बनाए गए थे. महिला और बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ की व्यवस्था की गई थी.

HCBA Election: 85.78% ने किया मताधिकार का प्रयोग

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी

अध्यक्ष: 11

महासचिव: 8

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: 9

उपाध्यक्ष (5 पद): 42

संयुक्त सचिव (प्रशासन): 13

संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी): 7

संयुक्त सचिव (प्रेस): 13

संयुक्त सचिव (महिला): 5

कोषाध्यक्ष: 14

गवर्निंग काउंसिल सदस्य (15 पद): 78 प्रत्याशी

HCBA Election: 85.78% ने किया मताधिकार का प्रयोग

अधिवक्ताओं को वोट डालने के लिए बार एसोसिएशन का वैध आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य था. इसके साथ ही उनके लिए अधिवक्ता ड्रेस में ही मतदान के लिए पहुंचना अनिवार्य था. मतदान प्रक्रिया के दौरान हाईकोर्ट की अदालतों में सुनवाई भी जारी रही. वैसे ‘नो एडवर्स ऑर्डर’ (No Adverse Order) के प्रस्ताव के चलते अधिवक्ता रिलैक्स दिखे. मतदान शाम 5 बजे तक चला. मतदान के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रख दिया गया.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कोई प्रक्रिया नहीं होगी. शुक्रवार से मतगणना शुरू की जाएगी. शुरुआत में एकल पदों (अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि) की गिनती की जाएगी, इसके बाद गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के लिए मतगणना होगी. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें…

One thought on “HCBA Election: 85.78% ने किया मताधिकार का प्रयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *