+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

राजस्व परिषद में सुनवाई की ग्रीष्मकालीन न्यायालय व्यवस्था शुरू

राजस्व परिषद में जून माह में मुकदमों की सुनवाई के लिए गुरुवार से ग्रीष्मकालीन न्यायालय व्यवस्था शुरू हो गई है. इस व्यवस्था के अनुसार ओपी राय 12 एवं 13 जून को न्यायालय में बैठेंगे.

नरेंद्र प्रसाद पांडेय 16 जून से 20 जून तक न्यायिक कार्य करेंगे. जबकि सदस्य प्रभारी साहब सिंह 20 जून से 30 जून 2025 तक न्यायालय संचालन करेंगे. इस अवधि के दौरान दाखिल किए गए सभी फ्रेश मुकदमों की नियमित रूप से सुनवाई की जाएगी. राजस्व परिषद ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि न्यायिक प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो सके.

अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है जिससे न्याय की प्रक्रिया ग्रीष्मकाल में भी सुचारू रूप से चलती रहेगी. उन्होंने सुनीता शर्मा, यदुवेन्द्र पांडेय, अरुणेश खरे, सुनील कुमार, रेखा, अशोक सिंह, अंबुज श्रीवास्तव और बार एसोसिएशन के महासचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव ने इस कदम के लिए परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार, सहायक निबंधक आशीष खरे व अनुभाग अधिकारी सुरेश चंद्र को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें…

One thought on “राजस्व परिषद में सुनवाई की ग्रीष्मकालीन न्यायालय व्यवस्था शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *