+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

|

देवर के प्यार में 4 बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां को Sentence to death

‘बच्चे हमारी प्रेम कहानी बर्बाद कर देंगे… इन्हें मार दो’

देवर के प्यार में 4 बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां को Sentence to death

प्रेमी के कहने पर अपने चार बच्चों को नदी में फेंक देने वाली मां को कोर्ट ने Sentence to death की सजा सुनायी है. यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर करने के आरोपित प्रेमी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. कोर्ट ने अनने फैसले में कहा कि आरोपिता को मानसिक रुप से कोई समस्या नहीं है.

उसका स्वास्थ्य भी घटना के बाद सामान्य था इससे साबित है कि उसने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. उसमें सुधार की कोई संभावना नहीं है, इसलिए कोई Sentence to death जैसी कठोर सजा न देने का कारण नहीं है. कोर्ट ने दोनों को अलग अलग धाराओं में कुल ढाई लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि का 75 फीसदी हिस्सा आरोपिता के बेटे के नाम फिक्स्ड डिपॉजिट किया जायेगा.

प्रकरण यूपी के औरैया जिले का है. घटना 27 जून, 2024 की सुबह सामने आयी थी. घटना के दिन प्रियंका सभी बच्चों को एक ऑटो से लेकर सेंगर नदी के केशमपुर घाट पर पहुंची. वहां पहुंचकर, उसने अपने चारों बच्चों को निर्ममता से नदी में धकेल दिया. यह देखकर वहां मौजूद ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और उन्होंने प्रियंका के सबसे बड़े बेटे को बचा लिया. दो अन्य बच्चों को भी आनन-फानन में नदी से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सबसे छोटे बच्चे का शव तुरंत नहीं मिला, जिसे बाद में गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा.

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रियंका को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि उसके प्रेमी आशीष को पुलिस ने औरैया शहर से गिरफ्तार किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि तीनों बच्चों की मौत डूबने से हुई थी. इस मामले का सबसे अहम मोड़ तब आया, जब जीवित बचे बेटे ने अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही दी. उसने बताया कि मां हम सभी को नदी किनारे लाई थी और उसके तीन भाइयों को कुछ खिलाया था, जिसके बाद हम सबको नदी में धकेल दिया. उसने कहा कि उसे गांव वालों ने बचा लिया.

पुलिस की पूछताछ में महिला ने कहा कि प्रेमी के प्यार में पड़कर अपने ही 3 बच्चों को मार डालने जैसा कठोर. महिला ने प्रेमी के कहने पर चारों बच्चों को नदी में फेंक दिया था. एक बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया और उसी बच्चे ने मां के खिलाफ गवाही दी. कोर्ट ने इस घटना को रेयर आफ रेयरेस्ट कहा और महिला को Sentence to death फांसी की सजा सुनाई साथ ही उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा दी.

देवर के प्यार में 4 बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां को Sentence to death

पूरा मामला औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के बरौआ गांव का है. प्रियंका की शादी इटावा के लुईया गांव के अवनीश से हुई थी और उनके चार बच्चे थे – सोनू, आदित्य, माधव और मंगल. चार साल पहले पति अवनीश की बिजली के करंट लगने से दुखद मौत हो गई. पति की मौत के बाद प्रियंका अपने चचेरे देवर आशीष के साथ रहने लगी.

गांव में बदनामी होने पर प्रियंका आशीष और बच्चों के साथ अपने मायके बरौआ आ गई. यहां भी आशीष उसके साथ ही रहने लगा, जिससे गांव वाले उन्हें ताने मारने लगे. इन तानों से बचने के लिए प्रियंका आशीष और बच्चों को लेकर औरैया शहर के बनारसीदास मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने लगी. आशीष ने वहां एक सैलून में काम करना शुरू कर दिया.

बच्चों की परवरिश को लेकर घर में रोज झगड़े होने लगे. आशीष नशे में धुत होकर प्रियंका और बच्चों से मारपीट करने लगा. वह बार-बार प्रियंका पर दबाव बनाता था और कहता था, ‘तुम अपने बच्चों को मार डालो, तभी मैं तुम्हें अपने साथ रखूंगा.’

अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया और प्रियंका को अपने ही बच्चों की हत्या के आरोप में Sentence to death की सजा सुनाई. प्रियंका ने अपनी सफाई में केवल इतना कहा कि पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने मुआवजे के पांच लाख रुपए और भैंस छीन ली थी, जिससे वह बच्चों का गुजारा नहीं कर पा रही थी. प्रेमी आशीष ने खुद को फंसाने का दावा किया.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *