+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

गोशालाओं की नियमित निगरानी और care की व्यवस्था करें

गोशालाओं की नियमित निगरानी और care की व्यवस्था करें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका निस्तारित करते हुए कहा कि गोशालाओं की बेहतर देखभाल (care) की जाय और इनकी नियमित मानीटरिंग हो.कहा मथुरा बृंदावन के गोशालाओं में गायों बछड़ों की मौत मामले में एस आई टी गठित करने का औचित्य नहीं है. सरकार ने  सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके जरूरी कदम उठाए गए हैं.

गोशालाओं की नियमित निगरानी और care की व्यवस्था करें

यह आदेश चीफ जस्टिस अरूण भंसाली और जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने प्रहलाद कृष्ण शुक्ल की जनहित याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि 13 दिसंबर 24 को धौरेरा जंगल एरिया की गोशालाओं में हुई 50 गाय बछड़ों की मौत की पिक्चर सहित खबर छपी. गायें घायल भी थीं. इसकी जांच कर दोषियों को दंडित करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह याचिका दायर की गई है.

सरकारी वकील ने बताया कि एक जांच टीम गठित की गई थी. अंतरिम रिपोर्ट 16 दिसंबर 24 के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. टीम ने 7 जनवरी 25 को अंतिम रिपोर्ट पेश की है. दो गोशाला में पांच गायों की मौत हुई थी. भविष्य ऐसी घटना न हो कदम उठाए गए हैं. हालांकि याची ने असंतोष जताया कहा गायों की मौत हुई है और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किंतु कोर्ट ने कहा एसआईटी जांच का औचित्य नहीं और गोशालाओं की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया है.

सौरव पांडेय ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता नियुक्त

अधिवक्ता सौरव पांडेय को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर का पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. इन्हें प्राधिकरण की तरफ से वादों की पैरवी के लिए अधिकृत किया गया है.इस आशय का आदेश रविन्द्र कुमार प्रभारी विधि ने जारी किया है.

हमारी स्टोरीज की वीडियो देखें…

शनिवार को खुली रहेगी इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ

23 अगस्त शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट खुला रहेगा. न्यायिक कार्य होगा. कोर्ट ने महाकुंभ की अपार भीड़ के कारण 31 जनवरी 25 को मौनी अमावस्या की छुट्टी कर दी थी. बदले में 23 अगस्त को कार्य दिवस घोषित किया था. इसकी अधिसूचना निबंधक लिस्टिंग ने जारी की है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *