पहले दिन अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 2-2 Nomination
HC बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया का आगाज

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल किये. इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन (Nomination) पत्रों का दाखिला शुरू होने के साथ ही हाईकोर्ट प्रिमाइस में माहौल चेंज होने लगा है. प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कन्वेसिंग शुरू कर दी है.
उधर, बार के सदस्य अधिवक्ताओं के अनुरोध पर मंगलवार को भी सदस्यों को मतदाता बनने के लिए आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया. मतदाता सदस्यों की लिस्ट हाईकोर्ट प्रिमाइस में चस्पा कर दी गयी है. इसमें नाम देखने के बाद सदस्यों को आपत्ति दाखिल करनी थी! तीन सत्रों में कम से कम पांच केस का डिटेल दाखिल करने पर नाम जोड़ने की छूट प्रदान की गयी थी. इसके साथ ही सदस्यता शुल्क जमा करने का भी आप्शन दिया गया था. इसके साथ ही काउंटर नंबर नौ से फॉर्म लेकर आपत्ति दाखिल करने का मौका मिला.
मुख्य चुनाव अधिकारी आर के ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया गया कि नामांकन (Nomination) के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार व संतोष कुमार त्रिपाठी ने पर्चा दाखिल किया. अमित कुमार पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं. संतोष त्रिपाठी यंग लायर्स एसोसिएशन व इंडियन लायर्स एसोसिएशन व पं कन्हैयालाल मिश्र मेमोरियल समिति से जुड़े हैं.
इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार द्विवेदी व श्रीमती ममता मौर्या, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए अमित कुमार दूबे, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल, अनिल कुमार मिश्र व रंजना, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर आशुतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर उमेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर योगेन्द्र कुमार पाण्डेय,अनुज कुमार सिंह व संतोष सिंह, संयुक्त सचिव महिला पद पर विंदू कुमारी व हया रिजवी, कोषाध्यक्ष पद पर संपन्न कुमार तथा गवर्निंग काउंसिल के 15 पदो के लिए अजीत कुमार पाठक, आकाश शर्मा, मोहम्मद नसीम अहमद व संगीता श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल (Nomination) किया है.
हाईकोर्ट के 13 अधिकारी प्रोन्नत
इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग एवं निजी सचिव संवर्ग के पांच-पांच और न्याय पीठ सचिव सेवा संवर्ग के तीन अधिकारियों को प्रोन्नत किया है. महानिबंधक राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग की मीना सिंह एवं यान चंद्र को संयुक्त निबंधक, नीलम गुप्ता को उपनिबंधक, सत्य प्रकाश को सहायक निबंधक और तबरेज़ को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.
निजी सचिव संवर्ग में इतु बनर्जी को संयुक्त निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड चतुर्थ, रंजीत साहू को उप निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड तृतीय और अमित कुमार, आशुतोष सिंह एवं सरताज अहमद को सहायक निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड द्वितीय पर पदोन्नत किया गया है. इसी प्रकार न्याय पीठ सेवा संवर्ग में सैयद वक़ार एवं मोहम्मद आसिफ इकबाल को संयुक्त निबंधक सह न्यायपीठ सचिव ग्रेड चतुर्थ, राजेश कुमार श्रीवास्तव को उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव ग्रेड तृतीय पर प्रोन्नत किया गया है.
हाईकोर्ट कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयानंद द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश यादव, सहायक सचिव अंकुर, कोषाध्यक्ष प्रकर्ष मालवीय, खेल सचिव जुनैद अहमद, कार्यकारिणी सदस्य आदिल शमीम, अभिलाषा कटियार, नवनीत सिंह, अखलेश कुमार, उर्मिला सिंह, ख़ुशबू केवलानी कंदरु, राजकुमार मिश्र, चंद्र भूषण भारतीय, शिवम गुप्ता, कुणाल राज, धनीराम वर्मा, सुशील डिमरी एवं विक्रम ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है.