+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

13 को आएगी सूची, आचार संहिता के उल्लंघन पर नहीं मिलेगा नामांकन पत्र

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: संभावित प्रत्याशियों से पोस्टर, बोनर व होर्डिंग हटा लेने की अपील

13 को आएगी सूची, आचार संहिता के उल्लंघन पर नहीं मिलेगा नामांकन पत्र

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरके ओझा ने सभी संभावित प्रत्याशियों से आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम ने सभी संभावित प्रत्याशियों से नगर निगम सीमा क्षेत्र प्रयागराज शहर में उनके द्वारा लगाई गई होर्डिंग,पोस्टर बैनर तत्काल हटा लेने का आह्वान किया है. निर्वाचन टीम ने साफ कहा है कि बाइलाज, वार्षिक आम सभा व हाईकोर्ट के आदेशानुसार जारी आचार संहिता का अनुपालन न करने वाले प्रत्याशी को नामांकन पत्र जारी नहीं किया जायेगा या नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा.

वरिष्ठ अधिवक्ता आरके ओझा के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह ने हाईकोर्ट परिसर में विधि संवाददाताओ के साथ हुई बातचीत के दौरान आचार संहिता का डिटेल शेयर किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओझा ने बताया कि एल्डर कमेटी के परामर्श से चुनाव समिति ने तय किया है कि 30 वर्ष की नियमित वकालत करने वाले अधिवक्ता सदस्यों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष पांच केस की अनिवार्यता नहीं होगी. 1994 से पहले से वकालत कर रहे सदस्यों को पांच केस का विवरण देने से छूट दी गई है.

30 वर्ष से कम की वकालत वाले सदस्यों को पिछले तीन वर्षो यानि अप्रैल 22 से मार्च 25 तक हर वर्ष कम से कम पांच केस दाखिल या बहस करने का साक्ष्य देने पर ही मताधिकार मिलेगा.

चुनाव समिति हाईकोर्ट वेबसाइट से सदस्यों के मुकदमों की संख्या की रिपोर्ट के आधार पर अनंतिम मतदाता सूची जारी करेगी और उस पर आपत्ति पर विचार के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी.

बार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां

निर्वाचन टीम ने बताया कि वर्तमान समय में आचार संहिता लागू हो चुकी है.13 जून तक बार का शुल्क जमा किया जा सकेगा.

जिनके शुल्क जमा होंगे और पिछले तीन वर्षों में हर वर्ष पांच केस में बहस या वकालतनामा दाखिल होगा, उन्हें मतदान का अधिकार मिलेगा.

17 जून को जारी अनंतिम मतदाता सूची पर 18 से 20 जून तक आपत्ति स्वीकार की जायेगी.

25 जून को अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी.

26 जून से 2 जुलाई तक 10 से 4 बजे तक नामांकन फार्म लिए जायेंगे व प्रतिभूति राशि जमा होगी

1 जुलाई से 4जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे. 5 जुलाई को नाम वापसी

6 और 7 जुलाई को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. 8 जुलाई को प्रत्याशियों के विरुद्ध आपत्ति दाखिल होगी.

9 जुलाई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी तथा 23 जुलाई को मतदान होगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने सभी संभावित प्रत्याशियों से चुनाव प्रक्रिया में सहयोग मांगा है और 4 जून से लागू आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *