+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

जस्टिस गौतम चौधरी ने 27,846 आदेश Hindi में देकर बनाया रिकॉर्ड

जस्टिस गौतम चौधरी ने 27,846 आदेश Hindi में देकर बनाया रिकॉर्ड

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डा गौतम चौधरी ने हिंदी (Hindi) भाषा आदेश देने का रिकार्ड बनाया है.  अपने कार्यकाल के दौरान 12 सितम्बर 2025 तक  कुल 79,502 मामलों का निपटारा किया, जिनमें से 27,846 मामले हिंदी में और 51,656 अंग्रेजी/हिंदी मिश्रित रहे हैं. इस तरह वे हिंदी में सर्वाधिक मामलों का निपटारा करने वाले न्यायाधीश बन गए हैं.

जस्टिस चौधरी की अदालत में सबसे अधिक संख्या आपराधिक विविध जमानत आवेदनों की रही. कुल 34,597 जमानत अर्जियों का  निपटारा किया, जिनमें 18,049 हिंदी (Hindi) में और 16,548 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में थीं. धारा 482 के तहत दाखिल याचिकाओं में 21,532 का निपटारा किया.

इनमें 5,578 हिंदी (Hindi) और 15,954 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषाओं में आदेश दिए. तीसरे स्थान पर आपराधिक विविध रिट याचिकाएँ रहीं, जिनकी कुल संख्या 5,635 थी. इनमें से 87 हिंदी में और 5,548 अंग्रेजी व  हिंदी (Hindi) मिश्रित भाषा में थी.

हमारी स्टोरी की वीडियो देखें…

आपराधिक विविध रिट जनहित याचिका और विशेष अपील दो-दो मामले हिंदी (Hindi)  में रहे. जबकि ट्रांसफर आवेदन (आपराधिक), आपराधिक रिट जनहित याचिका, आर्बिट्रेशन एंड कंसिलिएशन एक्ट की धारा 37 के तहत अपील, आपराधिक अपील धारा 378 दं.प्र.सं. दोषपूर्ण और एससी/एसटी एक्ट दोषपूर्ण में दोषमुक्ति के खिलाफ अपील जैसी श्रेणियों में मामले हिंदी में निस्तारित किए. जस्टिस गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा में रिकॉर्ड संख्या में मुकदमों का निपटारा कर एक अलग पहचान भी बनाई है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *