+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

|

High Court Bar Election: अध्यक्ष पद के 11 दावेदार

प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी, महासचिव पद पर 8 उम्मीदवार

High Court Bar Election

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव (High Court Bar Election) में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दिया. गुरुवार को जारी की सूची के अनुसार अध्यक्ष पद पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार चुनाव में कुल 200 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट आने के साथ ही हाईकोर्ट कैंपस के साथ ही अधिवक्ताओं के चैम्बर्स में कन्वेसिंग का सिलसिला तेज हो गया है. प्रत्याशी और उनके समर्थक व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं से सम्पर्क साधकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए दिखायी देने लगे हैं.

High Court Bar Election में गुरुवार की रात प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करते हुए चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार, अशोक कुमार सिंह, अविनाश चंद्रा, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, देवी प्रसाद सिंह, लालधारी राजभर, प्रभा शंकर मिश्रा, राकेश पांडेय बबुआ, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुरेश चंद्र पांडेय और वीर सिंह मैदान में हैं.

High Court Bar Election में महासचिव पद पर 8 उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि अखिलेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हरिंद्र प्रसाद, जमील अहमद आजमी, राय साहब यादव, संतोष कुमार मिश्रा, शशि प्रकाश सिंह और उदय शंकर तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है.

High Court Bar Election में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला कड़ा रहेगा. चुनाव अधिकारी अनिल भूषण ने बताया कि इसके लिए 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें अखिलेश कुमार द्विवेदी, भगवान दत्त पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश कुमार द्विवेदी, ममता कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार दुबे, राजेश त्रिपाठी और राजेश्वर सिंह शामिल हैं.

High Court Bar Election

इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर 14, उपाध्यक्ष (5 पद) पर 42, संयुक्त सचिव (प्रशासन) पर 13, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पर 7, संयुक्त सचिव (प्रेस) पर 13, संयुक्त सचिव (महिला) पर 5 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों पर 78 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है.

High Court Bar Election

High Court Bar Election में मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा ने सभी प्रत्याशियों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर जांच कर उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा.हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव समिति ने प्रत्याशियों को आगाह किया है कि हाईकोर्ट परिसर में पैंफलेट व हैंडबिल न बांटे क्योंकि उनके प्रचार के लिए चुनाव समिति कॉरिडोर में जगह जगह टीवी स्क्रीन लगवा रही है जिसमें प्रत्याशियों की जानकारी फोटो सहित प्रसारित होती रहेगी.

मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा चुनाव अधिकारी अनिल भूषण वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तलवार चुनाव प्रक्रिया के अंत तक लटकती रहेगी इसलिए सभी प्रत्याशियों से आग्रह है कि आचार संहिता का पालन का ध्यान रखें. आचार संहिता का उल्लघंन करने पर नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *