+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

दहेज में आरोपी नंद नंदोई के विरुद्ध harassing action पर रोक

शिकायतकर्ता को नोटिस, जवाब तलब

दहेज में आरोपी नंद नंदोई के विरुद्ध harassing action पर रोक

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वैवाहिक विवाद में दहेज उत्पीड़न और मारपीट छेडखानी  सहित अन्य धाराओं में दर्ज मामले में ननद ,ननदोई के विरुद्ध harassing action (उत्पीड़नात्मक कार्रवाई) पर रोक लगा दी है और शिकायतकर्ता स्वाती कटियार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पुलिस चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में नंद दीक्षा कटियार व आकांछा कटियार व नंदोई  बिजेंद्र प्रताप सिंह निवासी दबौली ने केस कार्यवाही को चुनौती दी है. पत्नी ने पति शिवम कटियार, सहित सास, नंद, ननदोई के ऊपर मारपीट दहेज उत्पीड़न व देवर पर छेड़खानी का केस थाना गोविंदनगर कानपुर में दर्ज किया है.

यह आदेश जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल  ने प्रभा कटियार व 4  अन्य की याचिका पर दिया है. घटना वाले दिन नंद दीक्षा कटियार डॉक्टर से इलाज कराने कानपुर अपने ससुराल आई थी उसी समय उनके जीजा बृजेंद्र प्रताप सिंह व बड़ी बहन आकांक्षा कटियार  भी अस्पताल में मौजूद थे और 27- मई-2024 को दीक्षा, आकांक्षा व नंदोई बृजेन्द्र विदेश मलेशिया चले गए थे.

स्वाति कटियार की ओर से पूरे परिवार को झूठा दहेज उत्पीड़न के मामले में फसाया गया है और देवर पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया है जबकि पत्नी की ओर से बार-बार ससुराल की प्रॉपर्टी अपने नाम करने का सास और पति शिवम के ऊपर दबाव (harassing action) बनाया जा रहा था.

हमारी स्टोरी की वीडियो देखें…

कहासुनी के बाद सास प्रभा कटियार ने पति शिवम कटियार व स्वाति कटियार को अपनी चल अचल संपत्ति से न्यायालय के द्वारा बेदखल कर दिया तब दोनों लोग गुड़गांव जाकर अलग रहने लगे जहां पर फिर स्वाति कटियार के द्वारा प्रॉपर्टी अपने नाम करने का दबाव बनाने लगी और पति का उत्पीड़न करने लगी और वहां जाकर पुलिस में कंप्लेंट कर फिर सुलह भी कर लिया.

इस प्रकार पति का उत्पीड़न किया और पत्नी की बात न मानने पर कुछ दिन बाद उसने झूठा मुकदमा में पूरे परिवार को फंसा दिया. जिस पर हाईकोर्ट ने दोनों नंद और नंदोई के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई (harassing action)  पर रोक लगाने का आदेश पारित किया और विपक्षी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *