अध्यक्ष पद पर बबुआ 211 Vote से आगे, अखिलेश जीत की राह पर
इलाहाबाद HC बार चुनाव: 3 अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती शुरू

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय बबुआ ने 211 वोटों (Vote) की मजबूत बढ़त बना ली है. उधर, महासचिव सचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा की जीत लगभग तय हो गयी गयी है. सोमवार की शाम तक काउंटिंग पूरी होने के बाद वह अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राय साहब यादव से 763 मतों से आगे चल रहे थे. बता दें कि सोमवार की शाम काउंटिंग बंद होने के समय तक 7032 वोटों (Vote) की गिनती पूरी हो चुकी थी. सोमवार को तीन पदों के लिए वोटों (Vote) की गिनती का काम शुरू हो गया.
मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ 1813 वोटों (Vote) के साथ सबसे आगे थे. सीपी उपाध्याय 1602 वोट (Vote) पाकर दूसरे और अशोक कुमार सिंह 1474 मतों (Vote) के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे. सोमवार शाम तक की मतगणना में इस पद के अन्य प्रत्याशियों में अमित कुमार ने 250, एसी तिवारी ने 184, देवी प्रसाद सिंह ने 34, लालधारी राजभर ने 80, प्रभा शंकर मिश्र ने 452, संतोष कुमार त्रिपाठी ने 117, सुरेश चंद्र पांडेय ने 141 और वीर सिंह ने 850 वोट प्राप्त किए थे.
महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा 2411 वोट (Vote) लेकर अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे चल रहे थे. राय साहब यादव 1648 वोटों (Vote) के साथ दूसरे स्थान पर थे. अन्य प्रत्याशियों में धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 721, हरिंद्र प्रसाद को 124, जमील अहमद आजमी को 284, संतोष कुमार मिश्र को 962, शशि प्रकाश सिंह को 558 एवं उदय शंकर तिवारी को 274 मत (Vote) मिले थे.
कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के वोटों की गिनती सोमवार को शुरू हुई. सोमवार शाम तक तीनों पदों के लिए 2003 मतपत्रों की गिनती की जा चुकी थी. तब तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह 392 वोट लेकर पहले स्थान पर,

कमलेश कुमार द्विवेदी 381 वोटों के दूसरे नंबर पर थे. इस पद के अन्य प्रत्याशियों में तब तक अखिलेश द्विवेदी को 109, भगवान दत्त पांडेय को 238, ममता कुशवाहा को 173, प्रमोद कुमार सिंह को 188, राजेश कुमार दुबे को 105, आचार्य राजेश त्रिपाठी को 116 एवं राजेश्वर सिंह को 261 वोट (Vote) मिले थे.
इसी प्रकार संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर बैरिस्टर सिंह 534 वोटों के साथ पहले व आशुतोष त्रिपाठी 422 वोट (Vote) लेकर दूसरे स्थान पर थे. अन्य प्रत्याशियों में आनंद शंकर दुबे ने 106, अरविंद कुमार यादव ने 80, भूदेव यादव ने 117, कंचन सिंह ने 178, नबी उल्लाह ने 75, ओम आनंद ने 61, रजनीश पांडेय ने 105, रामानुज तिवारी ने 117, रोहित शुक्ल ने 73, सर्वानंद पांडेय ने 44 व उमेश चंद्र प्रजापति ने 46 मत प्राप्त किए थे.
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर शशि कुमार द्विवेदी 493 मत प्राप्त कर पहले व अजय कुमार मौर्य 425 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे. अन्य प्रत्याशियों में अमरेश बहादुर तिवारी व जय प्रकाश सिंह को 254-254, सुहेल अहमद को 145, उमेश कुमार को 96, एवं विक्रांत नीरज को 248 वोट(Vote) मिले थे.
मतगणना में एडवोकेट शैलेंद्र सिंह राठौर, संतोष कुमार मिश्र, विक्रम बहादुर सिंह, अरविंद सिंह व राजेंद्र कुमार पांडेय ने भी सहयोग किया. अध्यक्ष व महासचिव पद की आगे की मतगणना लाइब्रेरी हॉल में मंगलवार सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के वोटों की आगे की गिनती कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में होगी.
अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर सोमवार शाम तक मतगणना में वोटों (Vote) की स्थिति इस प्रकार रही –

राकेश पांडे बबुआ 1813
सी पी उपाध्याय 1602
अशोक कुमार सिंह 1474
वीर सिंह 850
प्रभाशंकर मिश्र 452
अमित कुमार 250
ए सी तिवारी 184
सुरेश चंद्र पांडेय 141
संतोष कुमार त्रिपाठी 117
लालधारी राजभर 80
देवी प्रसाद सिंह 34
महासचिव
अखिलेश कुमार शर्मा 2411
राय साहब यादव 1648
संतोष कुमार मिश्र 962
धर्मेंद्र प्रताप सिंह 721
शशि प्रकाश सिंह 558
जमील अहमद आजमी 284
उदय शंकर तिवारी 274
हरिंद्र प्रसाद 124
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अखिलेश द्विवेदी 109
भगवान दत्त पांडेय 238
धर्मेंद्र सिंह 392
कमलेश कुमार द्विवेदी 381
ममता कुशवाहा 173
प्रमोद कुमार सिंह 188
राजेश कुमार दुबे 105
राजेश त्रिपाठी 116
राजेश्वर सिंह 261
संयुक्त सचिव प्रशासन
आनंद शंकर दुबे 106
अरविंद कुमार यादव 80
आशुतोष त्रिपाठी 422
बैरिस्टर सिंह 534
भूदेव यादव 117
कंचन सिंह 178
नबी उल्लाह 75
ओम आनंद 61
रजनीश पांडेय 105
रामानुज तिवारी 117
रोहित शुक्ल 73
सर्वानंद पांडेय 44
उमेश चंद्र प्रजापति 46
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी
अजय कुमार मौर्य 425
अमरेश बहादुर तिवारी 254
जय प्रकाश सिंह 254
शशि कुमार द्विवेदी 493
सुहेल अहमद 145
उमेश कुमार 96
विक्रांत नीरज 248