Azam Khan को 4 अगस्त तक राहत, Video footage को रिकॉर्ड में लाया जाए

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खां (Azam Khan) पर 2016 में यतीमखाना से बलपूर्वक बेदखली मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे के अंतिम फैसले पर लगी रोक चार अगस्त तक बढ़ा दी है. यह आदेश जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने दिया है.
ट्रायल कोर्ट में याचियों (Azam Khan) ने मांग की थी कि मुख्य गवाहों, विशेष रूप से सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी की दोबारा गवाही कराई जाए और महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज को रिकॉर्ड में लाया जाए, जो उनकी घटनास्थल पर अनुपस्थिति साबित कर सकती है. ट्रायल कोर्ट ने इस मांग को 30 मई 2025 के आदेश से खारिज कर दी थी. इसे आजम खां (Azam Khan) ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. आजम खां (Azam Khan) की याचिका को सह-आरोपियों की लंबित याचिका के साथ संबद्ध कर दिया गया है.
मालूम हो कि रामपुर के कोतवाली थाने में 2016 में यतीमखाना को ढहाने के मामले में 2019 में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आजम खां (Azam Khan) और अन्य पर जबरन बेदखली, डकैती, गृह में अनधिकृत प्रवेश और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे. एमपी/एमएलए कोर्ट में यह मुकदमा चल रहा है.

कांग्रेस नेता अजय राय को राहत ,केस कार्यवाही पर रोक , राज्य सरकार से मांगा जवाब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धारा 144का उल्लघंन कर सभा करने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ चल रही आपराधिक केस कार्यवाही पर रोक लगा दी है. और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने अजय राय की याचिका पर दिया है.
वाराणसी जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में अजय राय सहित पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल व अन्य पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.ट्रायल कोर्ट में मुकदमा लंबित है.राय ने मुकदमे की पूरी कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
सरकारी वकील ने कहा कि प्रथम दृष्टया संज्ञान का आदेश गलत प्रतीत होता है लेकिन इस आधार पर पूरी कार्यवाही को रद्द नहीं किया जा सकता . उन्होंने अदालत से तीन दिन का समय मांगा. दोनों पक्षों के संयुक्त अनुरोध पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त, 2025 को निर्धारित की है.
आरोप है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, राजकुमार जायसवाल, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा व अन्य लोगों ने टाउनहाल मैदान से लहुराबीर चौराहे तक जुलूस निकाला और इसके बाद सभा की.