HCBA: राकेश पांडे बबुआ व अखिलेश शर्मा की बढ़त मजबूत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के दो पदों की मतगणना आज से

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए रविवार शाम तक 3993 वोटों की गिनती में HCBA अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ ने त्रिकोणीय मुकाबले में एवं महासचिव के लिए अखिलेश शर्मा ने सीधे संघर्ष में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है.
HCBA के मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ 1029 वोटों के साथ सबसे आगे थे.सीपी उपाध्याय 878 वोट पाकर दूसरे और अशोक कुमार सिंह 856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे.रविवार शाम तक की मतगणना में इस पद के अन्य प्रत्याशियों में अमित कुमार ने 143, एसी तिवारी ने 118, देवी प्रसाद सिंह ने 19, लालधारी राजभर ने 46, प्रभाशंकर मिश्र ने 256, संतोष कुमार त्रिपाठी ने 63, सुरेश चंद्र पांडेय ने 84 और वीर सिंह ने 486 वोट प्राप्त किए थे.
महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा 1361 वोट लेकर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.राय साहब यादव 993 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.अन्य प्रत्याशियों में धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 385, हरिंद्र प्रसाद को 75, जमील अहमद आजमी को 148, संतोष कुमार मिश्र को 557, शशि प्रकाश सिंह को 302 एवं उदय शंकर तिवारी को 147 मत मिले थे.
मतगणना में एडवोकेट शैलेंद्र सिंह राठौर, संतोष कुमार मिश्र, विक्रम बहादुर सिंह, अरविंद सिंह व राजेंद्र कुमार पांडेय ने भी सहयोग किया.इन दोनों पदों पर आगे की मतगणना लाइब्रेरी हॉल में सोमवार सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के वोटों की गिनती कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में होगी.
अध्यक्ष व महासचिव पद पर शनिवार शाम तक मतगणना में वोटों की स्थिति इस प्रकार रही:-
अध्यक्ष

राकेश पांडे बबुआ 1029
सी पी उपाध्याय 878
अशोक कुमार सिंह 856
वीर सिंह 486
प्रभाशंकर मिश्र 256
अमित कुमार 143
ए सी तिवारी 118
सुरेश चंद्र पांडेय 84
संतोष कुमार त्रिपाठी 63
लालधारी राजभर 46
देवी प्रसाद सिंह 19
महासचिव
अखिलेश कुमार शर्मा 1361
राय साहब यादव 993
संतोष कुमार मिश्र 557
धर्मेंद्र प्रताप सिंह 385
शशि प्रकाश सिंह 302
जमील अहमद आजमी 148
उदय शंकर तिवारी 147
हरिंद्र प्रसाद 75.
(Total Vote Count 3993 till Sunday Evening)