हाईकोर्ट बार चुनाव: 28 पदों के लिए 200 Nomination
अध्यक्ष पद पर 11, महासचिव के लिए आठ पर्चे दाखिल, नाम वापसी आज

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में Nomination पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गयी। Nomination के चार दिनों में विभिन्न पदों के लिए कुल 200 प्रत्याशियों ने Nomination पत्र दाखिल किए गए। चौथे दिन कुल 40 Nomination दाखिल किये गये।
शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए दो, संयुक्त सचिव प्रेस व संयुक्त सचिव महिला पद के लिए एक-एक, कोषाध्यक्ष पद पर छह, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर छह और गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के 15 पदों के लिए 15 पर्चे दाखिल किए गए।
चुनाव समिति के अनुसार प्रत्याशी शनिवार को शाम पांच बजे तक नाम वापस ले सकते हैं जबकि रविवार व सोमवार को Nomination पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ और पूर्व महासचिव वीर सिंह व प्रभाशंकर मिश्र ने Nomination दाखिल किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह ने एक फिर प्रत्याशियों को आगाह किया है कि कॉरिडोर में पैंफलेट हैंडबिल न बांटे। ऐसा करने पर कॉरिडोर में लगे टीवी सेट में प्रसारित होने वाली प्रत्याशियों की सूची से संबंधित प्रत्याशी का नाम हटा दिया जाएगा।

9674 वकील करेंगे मताधिकार का प्रयोग
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 23 जुलाई को होने वाले चुनाव में कुल 99674 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद गुरुवार देर रात दूसरी सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी। आपत्तियों को परखने के बाद 337 मतदाताओं के दावे सही पाये गये और उनका नाम वोटर लिस्ट में एड कर दिया गया है।
चुनाव समिति के अनुसार यूपी बार कौंसिल की कार्यवाही की पुष्टि होने पर इसमें एक या दो तक संख्या में फेरबदल की संभावना है। पूर्व में जारी मतदाता सूची में कुल 9199 मतदाता थे। इनमें 6805 पुरुष अधिवक्ता, 394 महिला अधिवक्ता, 73 वरिष्ठ अधिवक्ता, 1050 पुरुष व 67 महिला सरकारी वकील और 30 वर्ष से अधिक वकालत वाले 783 पुरुष व 26 महिला वकील शामिल थीं।
पहली सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में 201 पुरुष व 14 महिला वकीलों को शामिल किया गया था और दूसरी सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में 306 पुरुष व 31 महिला वकीलों को जोड़ दिया गया। इससे वोटरों की कुल संख्या 9674 हो गई है।