+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

इलाहाबाद हाईकोर्ट में Judge नियुक्त करने के लिए 26 नामों की संस्तुति, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के प्रस्ताव में 12 वकीलों और 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल

इलाहाबाद हाईकोर्ट में Judge नियुक्त करने के लिए 26 नामों की संस्तुति, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

चीफ जस्टिस आफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने एक सितंबर को मीटिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में Judge नियुक्त किए जाने के लिए 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजा है. इन 26 नामों में 12 वकीलों के तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर (Judge) के नाम शामिल है. हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे जिन वकीलों के नामों की जज (Judge) की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है उनमें विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, श्रीमती स्वरूपमा चतुर्वेदी, जेके उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह का नाम शामिल है.

इसी प्रकार जिन 14 न्यायिक अधिकारियों (Judge) के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है उनमें डॉ अजय कुमार-द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा-प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह-प्रथम, संजीव कुमार, श्रीमती वीआर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा श्रीमती बबीता रानी का नाम शामिल किया गया है.

नव नियुक्त Judge अरुण कुमार बुधवार को लेंगे शपथ

अधिवक्ता अरुण कुमार 3सितंबर को 10 बजे पूर्वाह्न इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति (Judge) की शपथ लेगे. शपथ समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में सम्पन्न होगा. शपथ ग्रहण समारोह के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में न्यायिक कार्य 10.45 बजे से शुरू होगा. इसकी जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने दी है.

हमारी स्टोरी की वीडियो देंखें…

हाईकोर्ट में बारावफात की छुट्टी पांच सितंबर को, बदले में शनिवार 15नवंबर को खुलेगी कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच सितंबर को बारावफात का अवकाश घोषित किया गया है. इसके बदले 15 नवंबर शनिवार को कोर्ट खुलेगी. इससे पहले 6 सितंबर शनिवार को बारावफात का अवकाश था.इस दिन हाईकोर्ट कार्यालय खुला रहेगा.यह प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ व लखनऊ खंडपीठ में लागू होगा. इसकी अधिसूचना राजीव भारती महानिबंधक ने जारी की है.

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *