पीडीए की पैनल Advocate नियुक्ति हुईं Advocate अतिप्रिया गौतम

Advocate अतिप्रिया गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का पैनल Advocate नियुक्त किया है. वह प्रयागराज विकास प्राधिकरण को लीगल एडवाइज देने के साथ ही मुकदमों की पैरवी भी करेंग. अतिप्रिया की नियुक्ति पर अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि अतिप्रिया गौतम सर्विस मैटर स्पेशली पुलिस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से जुड़े केसेज को डील करने वाले सीनियर एडवोकेट विजय गौतम की बेटी हैं. वह सीनियर एडवोकेट राहुल श्रीपत की बहू है. अतिप्रिया गौतम को भी सर्विस लॉ की अच्छी जानकारी है. नियुक्ति के सम्बन्ध में विधि अधिकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपने पत्र के माध्यम से अतिप्रिया गौतम को सूचित किया है. अतिप्रिया गौतम की यह नियुक्ति प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज के वीसी के अनुमोदन से हुई है.
अतिप्रिया गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पैनल का Advocate नियुक्त किये जाने पर उच्च न्यायालय के अधिवक्तागण विनोद कुमार मिश्रा, देवेश मिश्रा, ज्ञान शुक्ला, श्याम शरण, मोहम्मद फहद, माधव पांडेय, शुभम त्रिपाठी, अम्बुज मौर्य, रिषभ केसरवानी, दिव्य ज्योति, ईशान राहुल, सौन्दर्या गिरि, प्रत्युष श्रीवास्तव, वैष्णवी श्रीवास्तव, शिशिर कुमार, मोहित विश्वकर्मा इत्यादि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.