High Court बार चुनाव: अमित, विवेक, राजकुमार, हनुमान व दिनेश आगे

High Court बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में उपाध्यक्ष के पांच और गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के 15 पदों के वोटों की गिनती सोमवार को भी जारी रही. सोमवार शाम तक उपाध्यक्ष पद के 6996 और गवर्निंग काउंसिल सदस्य के 2200 मतों की गिनती पूरी हो चुकी थी.
High Court बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 6996 वोटों की गिनती तक अमित सिंह सोनू 1257 वोट, विवेक मिश्र 1256 वोट, राजकुमार त्रिपाठी 1156 वोट, हनुमान मिश्र 1121 वोट, दिनेश वरुण 1072 वोट और अन्नपूर्णा सिंह चंदेल 932 व परवेज इकबाल अंसारी 931 वोट पाकर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.
इसी प्रकार गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के 2200 वोटों की गिनती पूरी होने पर तक अंजली सिंह तोमर 548 मत, कनक कुमार त्रिपाठी 533 मत, बलदेव शुक्ल 463 मत, दिव्यांशु तिवारी 460 मत, तृप्ति यादव 450 मत, अनिरुद्ध सिंह 447 मत, अभिषेक तिवारी 421 मत, अखंड प्रताप त्रिपाठी 402 मत, आरती गुप्ता 393 मत, अमित सिंह सेंगर 381 मत, अवनीश चंद्र त्रिपाठी व शिवानु मिश्र 379-379 मत, गया प्रसाद मिश्र 377 मत, गिरीश चंद्र शुक्ल 365 मत, कृष्ण मोहन पांडेय 364 मत, शैलेश कुमार मिश्र 360 मत और आदित्य धर द्विवेदी 358 मत लेकर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.
इलाहाबाद High Court में पांच नए जजों की नियुक्ति
इलाहाबाद High Court में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने न्यायिक सेवा से प्रोन्नति पाकर उच्च न्यायालय पहुंचने वाले पांचों जजों की नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी.
जिला जज रहे एचजेएस संवर्ग के जिन न्यायिक अधिकारियों को High Court का न्यायाधीश बनाया गया है, उनमें प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी व जफीर अहमद शामिल हैं. 160 न्यायाधीशों वाले इस High Court में वर्तमान में चीफ जस्टिस के अलावा 78 जज ही हैं, उनमें से एक को मुकदमों की सुनवाई से अलग रखा गया है. इन पांच जजों के शपथ लेने के बाद High Court के न्यायाधीशों की संख्या 83 हो जाएगी.
मयंक श्रीवास्तव बने पीडीए के अधिवक्ता, High Court में करेंगे पैरवी

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मयंक श्रीवास्तव को इलाहाबाद High Court में अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है. सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं केपी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ केसी श्रीवास्तव के अधिवक्ता पुत्र मयंक को यह जानकारी पीडीए के विधि अधिकारी ने नियुक्ति पत्र के माध्यम से दी है. बैंक रोड निवासी मयंक श्रीवास्तव सर्विस लॉ से जुड़े मामलों की अच्छी जानकारी है. केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह, एडवोकेट अमित महाजन, डॉ मनीष सिंह, गुलाब आनंद एवं गोपाल वर्मा ने मयंक को बधाई दी है.