+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

193 वोटों से जीतकर बबुआ बने HCBA के तीसरी बार अध्यक्ष

अखिलेश शर्मा ने महासचिव पद पर 937 वोट से हासिल की विजय

193 वोटों से जीतकर बबुआ बने HCBA के तीसरी बार अध्यक्ष

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद (HCBA) को सत्र 2025-26 के लिए नया अध्यक्ष और महासचिव मिल गया है. चार दिनों से चल रही मतगणना में मंगलवार को अध्यक्ष और महासिचव पद के परिणाम घोषित कर दिये गये. मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही HCBA अध्यक्ष पद पर बढ़त बना लेने वाले राकेश पांडेय बबुआ और महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने विजयश्री का वरण कर लिया है. मंगलवार की दोपहर 83 राउंड मतों की गिनती के बाद रिजल्ट घोषित किया गया तो दोनों के समर्थक खुशी से झूम उठे. उन्होंने दोनों को मालाओं से लाद दिया और मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया.

HCBA अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए राकेश पांडेय बबुआ को कुल 2,121 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपी उपाध्याय रहे. श्री उपाध्याय को कुल 1,928 मत हासिल हुए। उन्होंने 193 मतों के अंतर से जीत हासिल की. तीसरे स्थान पर रहे अशोक कुमार सिंह को कुल 1,734 मत हासिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी थे। 83 राउंड की मतगणना के दौरान कुल 8,332 वोटों की गिनती हुई। इसमें से 25 मत अवैध घोषित कर दिये गये और 18 रिक्त रहे।

193 वोटों से जीतकर बबुआ बने HCBA के तीसरी बार अध्यक्ष

बता दें कि राकेश पांडेय बबुआ अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं. HCBA के मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे व महासचिव पद के लिए अखिलेश शर्मा विजयी घोषित किया गया है.

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA ) के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने प्रभावशाली जीत हासिल की है. पहले दिन से ही बढ़त बनाने वाले अखिलेश शर्मा को कुल 2,885 वोट प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को कुल 1,948 वोट मिले। अखिलेश शर्मा ने चुनाव में 937 वोटों जीत हासिल की है। बता दें कि पिछले साल भी उन्होंने HCBA चुनाव लड़ा था लेकिन 90 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके चलते उनके इस कमबैक को जबर्दस्त माना जा रहा है. बता दें कि उन्होंने एसोसिएशन के चुनाव में दूसरी बात इस पद पर जीत हासिल की है.

बता दें बार एसोसिएशन चुनाव (HCBA) के लिए मतदान बुधवार 23 जुलाई को हुआ था. शुक्रवार 25 जुलाई से पद वार मतपत्रों की छंटाई शुरू हुई. गुरुवार को दोपहर मतपत्रों की छंटाई का काम पूरा होने के बाद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ था। बार के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 9,718 थी और इसमें से 8,337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) के कुल 28 विभिन्न पदों के लिए 200 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 25 राउंड के बाद धर्मेंद्र सिंह यादव मात्र 10 वोटों से निकटतम कमलेश कुमार द्विवेदी से आगे हैं। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर बैरिस्टर सिंह की बढ़त बनी है। संयुक्त सचिव ( लाइब्रेरी) पद पर शशि कुमार द्विवेदी बढ़त बनाए हुए हैं। इन तीन पदों के परिणाम भी बुधवार या गुरुवार को आ सकते हैं. अभी संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए हुई वोटिंग की गिनती शुरु होनी बाकी है.

193 वोटों से जीतकर बबुआ बने HCBA के तीसरी बार अध्यक्ष
  • अध्यक्ष महासचिव
  • राकेश पांडे बबुआ  2121 अखिलेश कुमार शर्मा  2885
  • सी पी उपाध्याय  1928 राय साहब यादव  1948
  • अशोक कुमार सिंह  1734 संतोष कुमार मिश्र  1149
  • वीर सिंह  1003 धर्मेंद्र प्रताप सिंह  851
  • प्रभाशंकर मिश्र 522 शशि प्रकाश सिंह  649
  • अमित कुमार  316 जमील अहमद आजमी 329
  • ए सी तिवारी  223 उदय शंकर तिवारी  317
  • सुरेश चंद्र पांडेय  163 हरिंद्र प्रसाद  146
  • संतोष कुमार त्रिपाठी  143 अवैध मत 21
  • लालधारी राजभर  103 खाली मतपत्र 37
  • देवी प्रसाद सिंह  33
  • अवैध मत 25
  • खाली मतपत्र 18

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *