+91-9839333301

legalbulletin@legalbulletin.in

| Register

सुप्रीम कोर्ट ने 32 साल बाद रेप के आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया

फोरेंसिक रिपोर्ट थी तब भी किस बेअकल जज ने फैसला दिया

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह ने 10 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी को 32 साल बाद 10 साल कैद की सजा सुना दी है. कोर्ट ने आरोपी को एक सप्ताह के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है. गुजरात हाई कोर्ट ने भी यही फैसला सुनाते हुए अहमदाबाद ग्रामीण के एडीशन सेशन जज के फैसले को रद कर दिया था! सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किस बेअकल जज ने फरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट होने के बाद भी आरोपी को बरी कर दिया. डॉक्टरों और पीड़िता के बयान के बाद भी उसपर ध्यान नहीं दिया गया.

मेडिकल जांच में हुई थी रेप की पुष्टि
घटना के वक्त आरोपी की उम्र 21 साल थी. वर्तमान समय में वह 54 साल का हो चुका है! शख्स पर आरोप था कि उसने खेत में पीड़िता के साथ रेप किया. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. बाद में सरपंच की मदद से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई थी. अहमदाबाद ग्रामीण के अडिशनल सेशन जज ने अक्टूबर 1991 में ही आरोपी को बरी कर दिया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात हाई कोर्ट ने कहा था कि, इस तथ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है कि जिस लड़की के साथ रेप हुआ वह केवल 10 साल की थी. किसी अपराधी को ऐसे ही छोड़ दिया जाएगा तो इसका बुरा प्रभाव समाज पर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें…

One thought on “सुप्रीम कोर्ट ने 32 साल बाद रेप के आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *