Ex MP रेवती रमण सिंह के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में लंबित Case कार्यवाही पर रोक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान दर्ज कराये गये आपराधिक मामले (Case) में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत दे दी है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत में चल रही मुकदमे (Case) की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार व विपक्षियों से जवाब मांगा है. यह आदेश जस्टिस समीर जैन की बेंच ने रेवती रमण सिंह की अर्जी पर दिया है.
पूर्व सांसद की तरफ से दाखिल की गयी याचिका में जारी सम्मन आदेश, चार्जशीट और पूरी केस (Case) कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी. बता दें कि 25 मई, 2024 को प्रयागराज के करेली थाने में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय ने रेवती रमण सिंह, उनके ड्राइवर चंद्रशेखर और 50 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर (Case) दर्ज कराई थी.

आरोप था कि मतदान के दिन रेवती रमण सिंह अपनी गाड़ी से एक मतदान केंद्र के सामने आकर रुके और अपने समर्थकों के साथ वोट डालने के लिए लोगों को उकसाया. पुलिस के मौके पर पहुँचने पर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की.
इस दौरान रेवती रमण सिंह की गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था और तलाशी में तीन और झंडे मिले. पुलिस के मुताबिक, समर्थकों ने थाने का घेराव भी किया था. इसी घटना के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 171F, 353, 188 और 147 समेत लोक प्रतिनिधित्व एक्ट और आपराधिक कानून (संशोधन) एक्ट की कई धाराओं में मुकदमा (Case) दर्ज किया गया था.
हमारी स्टोरी की वीडियो को देखें
क्वालिटी बार पर अवैध कब्जे में आजम खान की जमानत पर फैसला सुरक्षित

रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर अवैध कब्जे के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. जस्टिस समीर जैन ने अर्जी की सुनवाई की. आजम खान ने रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी.
बता दें कि रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित सईद नगर हरदोई पट्टी में क्वालिटी बार पर कथित तौर पर अवैध कब्जा करने से जुड़ा है. इस संबंध में 2019 में राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने एफआईआर (Case) दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में पुलिस ने पहले चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को नामजद किया था. बाद में विवेचना के दौरान सपा नेता आजम खान को भी आरोपी बनाया गया था.
2 thoughts on “Ex MP रेवती रमण सिंह के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में लंबित Case कार्यवाही पर रोक”