प्राइमरी Teachars की मांग: नियुक्ति तिथि से प्रक्षिशित वेतमान दें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे टीचरों (Teachars) की तरफ से दायर कई याचिकाओं को निस्तारित कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कई अलग-अलग याचिकाएं दायर कर टीचरों (Teachars) ने कोर्ट को बताया कि वे अलग अलग तिथियों पर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. परन्तु उन्हें (Teachars) ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ उनकी नियुक्ति की तिथि से नहीं दिया जा रहा है.
यह आदेश जस्टिस मंजू रानी चौहान ने झांसी जिले के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर (Teachars) संजय कुमार द्विवेदी, शिव नाथ सिंह, संजीव कुमार तिवारी समेत अन्य टीचरों की तरफ से दायर विभिन्न याचिकाओं पर पारित किया है.
इन सभी टीचरों (Teachars) का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों आजमगढ़ आदि में प्रक्षिक्षण प्राप्त कर चुके टीचरों (Teachars) को ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ उनकी प्रारंभिक नियुक्ति की तिथि से दिया जा रहा है जबकि उनके तमाम प्रत्यावेदन देने के बावजूद झांसी में बेसिक शिक्षा अधिकारी इन टीचरों (Teachars) को उसका लाभ नहीं दे रहे हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी की तरफ से अधिवक्ता रामानंद पान्डेय ने याचिका पर प्रतिवाद किया तथा कहा कि याची टीचरों की मांग सरकारी शासनादेशों पर निर्भर है. कहा गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ही मान्य शासनादेशों के अनुसार टीचरों की देयता पर निर्णय ले सकते हैं.
कहा गया कि किसी टीचर (Teachars) को मिलने वाला लाभ केवल इस आधार पर नहीं दिया जा सकता है कि किसी विशेष जिला आजमगढ़ में ट्रेन्ड ग्रेड पे का लाभ टीचरों (Teachars) को उसकी नियुक्ति की तिथि से दिया जा रहा है. हाईकोर्ट ने फिलहाल याचिका को निस्तारित कर दिया है तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को नियमानुसार इस मामले पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने बीएसए को चार हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ का चुनाव 29 अगस्त को
एडवोकेट एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 29 अगस्त (शुक्रवार) को होगा. चुनाव अधिकारी विश्राम तिवारी ने बताया कि उपाध्यक्ष के तीन, माननीय महासचिव, वित्त सचिव, पुस्तकालय सचिव के एक-एक पद तथा सात कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल 13 पदों के लिए मतदान होगा. नामांकन 25 व 26 अगस्त को होगा. नामांकन पत्रों की जांच 26 अगस्त को और नाम वापसी 27 अगस्त को होगी.
प्रत्याशियों की अंतिम सूची 27 अगस्त को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. महासचिव पद के उम्मीदवार 28 अगस्त को योग्यता भाषण देंगे. मतदान 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. अधिसूचना में चेतावनी दी गई है कि कोर्ट परिसर में प्रचार-प्रसार करने पर उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी.
One thought on “प्राइमरी Teachars की मांग: नियुक्ति तिथि से प्रक्षिशित वेतमान दें”