एडवोकेट्स Association की कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला

एडवोकेट्स Association हाईकोर्ट की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. निर्वाचन अधिकारी विश्राम तिवारी के अनुसार Association के सभागार में आयोजित सादे समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद ने अध्यक्ष व ईशान देव गिरि ने महासचिव पद पर कार्यभार ग्रहण किया.
इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह बोहरा और उपध्यक्ष पद पर रमेश कुमार मिश्र, आशीष चित्रांशी व विनायक मित्तल ने कार्यभार ग्रहण किया. वित्त सचिव के पद पर अरविंद कुमार सिंह व पुस्तकालय सचिव के पद पर वैभव प्रकाश और कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों पर अजय विक्रम यादव, मोहित बिहारी माथुर अजय कुमार पटेल, अनंत कुमार तिवारी, पंकज कुमार शर्मा, मो ईशा खान एवं प्रशांत कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया.
हमारी स्टोरी की वीडियो देंखें…
पट्टे में मिली जमीन से एसडीएम के बेदखली आदेश पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के सुजानगंज के गांव गोपालपुर में पट्टे पर मिली जमीन से एसडीएम के बेदखली आदेश पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार व गांव सभा से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. यह आदेश जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने बीरेंद्र की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है.
याचिका पर अधिवक्ता पंकज कुमार तिवारी व सौरभ कुमार तिवारी ने बहस की.इनका कहना था कि उप्र जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 122बी के तहत याची की बेदखली की कार्यवाही की गई.एस डी एम सदर ने बेदखली आदेश जारी किया.
इसके खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी भी खारिज हो गई तो यह याचिका दायर की गई है कोर्ट ने मुद्दा विचारणीय माना. बेदखली आदेश पर रोक लगा दी.याची का कहना है कि जमीन उसे पट्टे पर मिली है.गलत तरीके से बेदखल किया जा रहा है.