हाई कोर्ट में 2 जजों ने ली Oath, न्यायाधीशों की संख्या 87 हुई

इलाहाबाद हाई कोर्ट को सोमवार को दो और जज मिल गये. इन दोनों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath) ली. अभी तक यहीं पर अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला का नाम जस्टिस बनने के लिए कोलेजियम ने प्रस्तावित किया था.
वैसे कोलेजियम ने कुल 26 नामों का प्रस्ताव जज बनाने के लिए भेजा था लेकिन पिछले दिनों सिर्फ नामों को ही मंजूरी मिली थी. इनके एप्वाइंटमेंट की सूचना 6 सितंबर को जारी की गयी थी. दोनों को शपथ (Oath) दिलाने के लिए सोमवार को विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया. मार्च, 2025 में हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नामों की अनुशंसा की थी.
पिछले सप्ताह, अधिवक्ता अरुण कुमार ने भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ (Oath) ली. 1 सितंबर, 2025 को अपनी बैठक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 14 न्यायिक अधिकारियों और 12 वकीलों के नामों की अनुशंसा की है. सोमवार को चीफ जस्टिस अरुण भंसाली ने अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को जस्टिस के रूप में शपथ (Oath) दिलायी. सुबह हुए प्रोग्राम के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता और हाई कोर्ट के जस्टिस मौजूद रहे.