PCS J 2022 की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश
नौ जुलाई को होगी हाईकोर्ट में सुनवायी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को यूपी PCS J 2022 मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़, मूल्यांकन में अनियमितताओं और मेरिट सूची में गड़बड़ी के आरोपों की जांच रिपोर्ट पेश कर दी गई. जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र की बेंच के समक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली न्यायिक जांच समिति की रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे और सूटकेस में प्रस्तुत किया गया.
उसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिवक्ता के आग्रह पर खंडपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तारीख निर्धारित की. याची श्रवण पांडेय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद फारमान अहमद नक़वी, अधिवक्ता शाश्वत आनंद और अंकुर आजाद उपस्थित रहे. गौरतलब है कि याचिका यूपी PCS J 2022 मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़, मूल्यांकन में अनियमितताओं और मेरिट सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर दाखिल हुई थी.
यूपीपीएससी ने PCS J 2022 में गलत मास्टर फेक कोड चिपकाए जाने से कम से कम 50 अभ्यर्थियों के अंकों की अदलाबदली की बात स्वीकार की. इसने मामले को और गंभीर बना दिया. बाद में रिटायर चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को उत्तर पुस्तिकाओं की छेड़छाड़ और मूल्यांकन प्रक्रिया की खामियों की जांच का जिम्मा सौंपा गया था.
One thought on “PCS J 2022 की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश”