कन्नौज मेडिकल कालेज Department of Cancer & Cardiology में शीघ्र होगी 1003 पदों पर भर्ती
कैंसर एवं ह्रदय रोगियों के समुचित इलाज को लेकर PIL में शासन की ओर से मिला जवाब

प्रदेश के कन्नौज जिले में स्थित डॉ भीम राव रामजी आंबेडकर मेडिकल कालेज में Cancer & Cardiology Department में Cancer & Cardiology रोगियों का पूरा इलाज कराने की व्यवस्था को लेकर शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल की गई जनहित याचिका के जवाब में प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि शीघ्र ही जरुरी सुविधाएँ बहाल की जाएंगी.
कुल 500 बेड के अस्पताल में 133 करोड़ की लागत से कैंसर रोगियों के इलाज हेतु 124 बेड की यूनिट भी बनकर तैयार हुई. लेकिन समुचित इलाज की व्यवस्था न होने से रोगियों को कोई राहत न मिल पाने पर बड़े शहरों में इलाज के लिये जाना पड़ रहा है. यही हाल ह्रदय रोग विभाग का है. स्थानीय जनता, समाजसेवी, जन प्रतिनिधियों द्वारा भी कई बार हॉस्पिटल को सुचारु रूप से चलाने के लिये सड़क पर संघर्ष से लेकर सदन तक सवाल खड़ा किया गया लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार उचित बजट एवं संसाधन की व्यवस्था कर पाने में असफल साबित हो रही है.
बता दें कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में उक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ था. इसका लोकार्पण भी वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने किया था. वर्तमान में वह कन्नौज लोकसभा से सांसद भी हैं. अधिवक्ता एवं सपा नेता शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव की याचिका संख्या 1712/2025 की सुनवाई चीफ जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र की अदालत में हुई.
- केस के फैक्टस
- यह याचिका याचिकाकर्ता द्वारा जनहित में दायर की गई है, जिसमें डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज में Cancer & Cardiology अस्पतालों को चालू करने के लिए प्रतिवादियों को निर्देश देने की मांग की गई है.
- राज्य की ओर से प्रस्तुत निर्देशों में बताया गया है कि वर्तमान में कैंसर अस्पताल में ओपीडी और डे केयर कीमो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और अन्य विभागों के डॉक्टरों द्वारा बायोप्सी/ऑपरेशन और अन्य उपचार किए जा रहे हैं. हृदय अस्पताल के संबंध में बताया गया है कि 92% कार्य पूरा हो चुका है और एक कैथ लैब स्थापित की जा रही है. अस्पताल के लिए आवश्यक पदों की संख्या निर्धारित करने के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसने कुल 1003 पदों की आवश्यकता बताई है.
- आगे बताया गया है कि कैंसर अस्पताल के लिए IAEA के दिशानिर्देशों के अनुसार निरीक्षण पहले ही हो चुका है और रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, जो जांच के अधीन है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए, Cancer & Cardiology अस्पताल के निर्माण के लिए क्रमशः 607 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.
- राज्य द्वारा अस्पताल में सुविधाओं को चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने कहा कि वर्तमान याचिका में कोई अतिरिक्त निर्देश देने की आवश्यकता नहीं है और इसे समाप्त किया जाता है.