PCS J 2022 मेंस विवाद: HC ने खोली Investigation Report
रिकॉर्ड पर ली गई प्रारंभिक रिपोर्ट, छह अगस्त को होगी अगली सुनवाई

यूपी PCS J 2022 परीक्षा विवाद में बुधवार को पूर्व चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली न्यायिक जांच समिति की ओर से प्रस्तुत (Investigation Report) प्रारंभिक रिपोर्ट को खोला गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिपोर्ट (Investigation Report) खोलकर रिकॉर्ड पर लिया. न्यायालय ने सभी पक्षों को प्रारंभिक रिपोर्ट (Investigation Report) कार्यालय से प्राप्त करने और तीन सप्ताह के भीतर अपनी प्रतिक्रिया या शपथ-पत्र दाखिल करने को कहा है. साथ ही अगली सुनवाई के लिए छह अगस्त की तारीख लगाई है.
जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र की बेंच के समक्ष हुई सुनवाई के दौरान याची श्रवण पांडेय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद फारमान अहमद नक़वी, अधिवक्ता शाश्वत आनंद व सौमित्र आनंद तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से अधिवक्ता निशीथ यादव उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि यूपी पीसीएस-जे 2022 की मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़, मूल्यांकन में अनियमितताओं और मेरिट सूची में विसंगतियों के आरोपों से संबंधित मामले में यूपीपीएससी ने पहले स्वीकार किया था कि दो बंडलों की उत्तर पुस्तिकाओं पर गलत मास्टर फेक कोड चिपकाए गए थे, जिससे कम से कम 50 उम्मीदवारों के अंक प्रभावित हुए. जस्टिस माथुर को इन अनियमितताओं की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. न्यायालय ने यूपीपीएससी को जांच पूरी होने तक सभी संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है.